NewsUttar Pradesh
झांसी -उरई राष्ट्रीय राजमार्ग में गाड़ियों में हुई टक्कर, 18 घायल

अतुल अग्रवाल
झांसी। झांसी- उरई राष्ट्रीय राजमार्ग-27 में झांसी की तरफ जा रहे एक के पीछे एक गाड़ियों में टक्कर हो गयी। झांसी की तरफ जा रहे डम्फर के अचानक रोक देने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसके पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना पूछ के निकट सीसा के पास हुई। बस के पीछे से सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर हो गई। 3 गाड़ियों में आपस में टक्कर लगने से हाहाकार मच गया राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषड जाम लग गया।
मौके पर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
अचानक बस में टक्कर लगने से बस में बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास में ही पूछ में सरकारी अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में गम्भीर रूप से 2 घायलों को झांसी रिफर कर दिया गया है।