EntertainmentNewsUttar Pradesh
डॉ केश और कोहिनूर की सहसचिव भूमिका सिंह ने फिर झांसी का नाम किया रोशन

हिमानी बाजपेई शुक्ला
झाँसी। वीरांगना की नगरी की 2 महिलाओं ने एक बार फिर झाँसी का नाम रोशन किया है। सौन्दर्य प्रतियोगिता में इन महिलाओं ने 600 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल राउण्ड में अपनी जगह बना ली है।
इस प्रतियोगिता की यूपी स्टेट निदेशक मधु सक्सेना और अंशिका सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें से 40 प्रतिभागियों ने फाइनल राउण्ड में जगह बनाई है।
झाँसी से भूमिका सिंह व डॉ. केश गुप्ता को मिसि़ज इण्डिया यूनिवर्स वेस्ट यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। पेशे से महिला चिकित्सक डॉ. केश गुप्ता अभिनय और मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं, जबकि भूमिका सिंह एक गृहणी व कोहिनूर संस्था की सहसचिव होने के साथ-साथ अभिनय के दुनिया में हाथ आजमाना चाहती हैं। भूमिका ने इससे पहले मिसेज यूपी और मिसि़ज झाँसी जैसे खिताब अपने नाम किये हैं। इस प्रतियोगिता का ग्रैण्ड फिनाले जून में दिल्ली में सम्पन्न होगा।
कोहिनूर संस्था के सभी सदस्यों ने भूमिका सिंह को बधाई दी।