NewsUttar Pradesh
‘नेकी की दीवार’ का सदर विधायक ने किया पुनः उद्घाटन

सिमरन गुप्ता
झांसी। कोहिनूर आॅलवेज ब्राइट संस्था द्वारा नेकी की दीवार का पुनः निर्माण किया गया। नेकी की दीवार का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के मुताबिक़ समान उपलब्ध कराना है। जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाये और जिसकी जरूरत का है वो ले जाये। सदर विधायक रवि शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आगे मदद करने का आश्वासन दिया।
कोहिनूर आलवेज ब्राइट की अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में नेकी की दीवार का पुनः उद्घाटन सदर विधायक रवि शर्मा एवं महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष वैशाली द्वारा साल भर में जो परेशानियां आयी विधायक को उनसे अवगत कराया उन्होंने आगे भी पूर्ण सहयोग के लिये वादा भी किया।
कार्यक्रम मुख्य रूप से बब्ली अली, सिमरन चड्डा, फाबिहा खान, नेहा अग्रवाल, मीनू कुरैशी, भूमिका सिंह, योगेश सिंह, जगदीश सुंदरानी, पूजा सुंदरानी, फिरोज खान, जितेन्द्र पुंशी, काजल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, संजय चड्डा आदि मौजूद रहे।