NewsUttar Pradesh
चाइल्ड एब्यूज रोकने के लिए छोटे बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी दी

शिखा मिश्रा
झांसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के तत्वावधान में ’गुड टच बेड टच की बच्चों को जानकारी दी गई। कोहिनूर द्वारा अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में आदर्श जूनियर हाईस्कूल में छोटे बच्चों को गुड टच और बेड टच की जानकारी देते, सचिव फाबिहा खान ने बताया कि हमने सरकारी स्कूल इसलिये चुना क्योंकि यहाँ के बच्चों के माँ- बाप इतने शिक्षित और हाईटेक नही होते सहसचिव भूमिका सिंह ने बताया कि बढ़ते हुए चाइल्ड रेप केस चाइल्ड एब्यूज के केस को रोकने के लिए हमें अपने बच्चों को सीखाना होगा कि वो समझे कि कौन उसे किस इरादे से छू रहा है और गलत लगने पर अपने माता पिता को बताए तो काफी हद तक ये हादसे रुक सकते है और इसके लिए हमारी कोहिनूर संस्था हर छोटे बड़े स्कूल और बस्तियों में जाकर इस विषय पर जानकारी देंगे।
सिमरन चड्ढा ने बताया कि हम इस प्रयास से बहुत सी मासूम बच्चियों को यौन शोषण से बचा सकते हैं इसलिए कोहिनूर हर सप्ताह इस मिशन को जारी रखेगा।
इस मौके पर मीनू कुरैशी,फाबिहा खान सिमरन चड्डा भूमिका सिंह आदि उपस्थित रहे।