EntertainmentUttar Pradesh
JCI गूंज ने मनाया वैशाखी पर्व, जीते कई अवार्ड

दिव्या पाण्डेय
झांंसी। JCI झाँसी गूँज द्वारा वैशाखी के अवसर पर सभी सदस्यों के लिए पंजाबी थीम पर कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल की धुनों पर भांंगड़ा नृत्य के साथ हुई। कार्यक्रम संंयोजक नेहा अग्रवाल द्वारा संचालन व वैशाखी गेम व हाऊजी का आयोजन किया गया।
JCI गूंज की सदस्याओं ने वैशाखी का जमकर आनन्द उठाया और ढोल पर जमकर भांंगड़ा किया व कई प्रकार के खेल प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया। जिसमें मोना कोहली ने बेस्ट ड्रेस विनर का अवार्ड जीता और माला मेहरोत्रा ने बेस्ट ड्रेस रनर का अवार्ड जीता। सुनीता गुप्ता व शिल्पी खण्डेलवाल, अरूणा ने गेम में अन्य उपहार जीते।
कार्यक्रम गूंज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस मौके पर सेजल, बसुधा प्रेमानी,सुनीता अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,अर्चना, दीपाली, कल्पना, सीमा, रश्मि, प्राची, नेहा, अलका अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, दिप्ती, विनीता, अंकिता, पदमा सेठ, दीपिका खण्डेलवाल, दीपिका अग्रवाल, जाग्रति खण्डेलवाल, नीतू पटवा, नीतू गुप्ता, स्वालेहा खान,पूनम अग्रवाल, सपना गंगवानी, मोना कोहली, सुलेखा कमरया,जया अग्रवाल, शिल्पी, नीती बहेल, सविता, सारिका,सपना अग्रवाल, अंजू, अन्नू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम में सभी के उपस्थित होने का आभार निशू जैन ने व्यक्त किया।